हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की बड़ी खबरें Top 10 @ 9 pm - सिरमौर में प्रवेश करने वाले कामगार-मजदूर नहीं होंगे क्वारंटाइन

वीरवार को जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधावार को विद्यार्थियों की मांगों और सुझावों से जुड़ा एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा.

Himachal's big news till 9 pm
हिमाचल की बड़ी खबरें T

By

Published : Jun 17, 2020, 9:10 PM IST

कल घोषित किया जाएगा जमा दो कक्षा का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कल बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कल दोपहर 12 बजे के बाद 12वीं कक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा.

HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर

एचपीटीयू के वाइस चांसलर डॉ. एस पी बंसल ने कहा कि इस साल के आखिरी सत्र के एग्जाम टाइमिंग को तीन से घटाकर दो घंटे कर दिया गया है. साथ ही हर 15 जुलाई को एग्जाम शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय को एम टेक कंप्यूटर साइंस विषय के लिए एआईसीटीई से भी एफिलिएशन दे दी गई है.

ABVP ने विभिन्न मांगों व सुझावों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधावार को विद्यार्थियों की मांगों और सुझावों से जुड़ा एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा. एबीवीपी ने मांग की है कि हिमाचल में सभी विश्विद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान यूजीसी के नियमों के अनुरूप अगले साल का शैक्षणिक कैलेंडर जारी करे.

लद्दाख में शहीद हुए अंकुश ठाकुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

भारत-चीन एलएसी विवाद में हमीरपुर का 21 वर्षीय जवान शहीद हुआ है. पूरा जिला यह खबर सुनकर गमगीन है. शहीद जवान अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला था. जब से क्षेत्र में अंकुश के शहीद होने की खबर आई है तब से पूरा क्षेत्र गमगीन है.

लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक

सोमवार रात एलएसी पर झड़प के दौरान एक सैन्य अधिकारी समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. भारत की जवाबी कार्रवाई में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. इस झड़प में हमीरपुर से संबंध रखने वाले 21 साल के जवान अंकुश भी शहीद हुए हैं.

गरीब के सपनों का आशियाना चढ़ा आग की भेंट, 6 कमरों सहित रसोईघर जलकर राख

ठियोग की बगैन पंचायत के उलवी गांव में आग लगने का मामला सामने आया. देर रात को घटी इस आगजनी से 6 कमरे और एक रसोई जलकर राख हो गए. घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है.

सरकारी डिपो के आटे में निकली छिपकली, सवालों के घेरे में डिपो संचालक

ऊना के सरकारी डिपो के आटे में छिपकली और कीडे़ निकलने का मामला सामने आया.शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद खाद्य विभाग जांच कर रहा है,लेकिन डिपो संचालक भी सवालों के घेरे में ज्यादा आटा देने पर आ गया.

सिरमौर में प्रवेश करने वाले कामगार-मजदूर नहीं होंगे क्वारंटाइन, डीसी ने जारी किए आदेश

अब जिला सिरमौर में नए आदेशों के मुताबिक बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूर और कामगारों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. यह मजदूर बागवानी, कृषि, ठेकेदार व परियोजना से संबंधित कामों से सीधे तौर से जुड़ सकते हैं.

पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग कार्यरत, सरकार संग मिलकर हो रही तैयारी

हिमाचल में पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कोरोना वायरस के बाद बदले हालातों से निपटने के लिए विभाग सरकार के साथ मिलकर प्लान तैयार कर रहा है ताकि सब समान्य होने पर पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को पूरी उर्जा के साथ शूरू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details