शिमला: हिमाचल प्रदेश की मुख्य आर्थिकी का साधन सेब इन दिनों प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में धूम मचा रहा है. प्रदेश में सेब की गुणवत्ता और नई किस्म की वैरायटी अब धीरे-धीरे दूसरे देशों के सेब को मात दे रही है. आए दिन मंडियों में नए किस्म का सेब व्यापारियों को पसंद आ रहा है.
सेब के मशहूर कोटखाई क्यारी में युवा अब सेब की नई किस्मों को तैयार कर इसे रोजगार का अच्छा विकल्प मान रहे हैं. कोटखाई के क्यारी पंचायत के गांव धाली (शलाट) के प्रगतिशील युवा बागवान अखिल चौहान ने 4 साल पहले लगाई स्पर किस्म की वैरायटी एडम के 100 पौधे लगाए अखिल चौहान ने इन 100 पौधों से 36 पेटी तैयार की जिसने बाजार में धूम मचा दी है.
विदेशी वैराइटी को मात दे रहा हिमाचल का सेब
ढली मंडी में इस सेब का हाफ बॉक्स (8 से 10 किलो) 1700 रुपये बिका.170 रुपये प्रति कीमत के हिसाब से बिकने वाले इस सेब का पूरा बॉक्स 4200 रुपये बिकता है.
इस सेब को अखिल चौहान ने 6700 फिट की ऊंचाई पर तैयार किया. पिता जयपाल चौहान जो पेशे से ही बागवान है उन्होंने अपने बेटे को बागवानी के लिए प्रेरित किया और अब अखिल चौहान अपने बगीचे में 28 किस्म के सेब की वैरायटी का सेब तैयार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि विदेशों से आने वाले सेब को मात देने के लिए अब प्रदेश के युवा नई किस्मों का सेब तैयार कर रहे हैं. ऐसे में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए ये एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प भी उभर कर सामने आ रहा है.