हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा ज़िला से मृत मिले 64 कौवों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बर्ड फ्लू पाया गया है. पौंग बांध से सटे फतेहपुर क्षेत्र में 7 जनवरी को 64 कौवे मृत पाए गए थे.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Jan 14, 2021, 11:07 AM IST

आज शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में 590 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी. जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं.

बर्ड फ्लू: 64 कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कश्तियों से होगी मृत पक्षियों की तलाश

भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा ज़िला से मृत मिले 64 कौवों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बर्ड फ्लू पाया गया है. पौंग बांध से सटे फतेहपुर क्षेत्र में 7 जनवरी को 64 कौवे मृत पाए गए थे. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने एवियन इन्फ्लुएंजा की जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.

तत्तापानी का मकर सक्रांति मेला चढ़ा कोरोना की भेंट, पिछली बार एक ही बर्तन में बनी थी 1995 किलो खिचड़ी

बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद अटल टनल से तेलिंग जीरो तक सड़क की बहाल

बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर बर्फ से लकदक एक किमी लंबी सड़क तेलिंग जीरो तक बुधवार को बहाल कर दी. बीआरओ ने स्नो कटर की मदद से नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई है.

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम वोटर लिस्ट से गायब, सरकार पर लगाए चुनाव हाईजैक करने के आरोप

मैक्लोडगंज में अवैध ढांचों को तोड़ने के लिए एनजीटी के आदेश, मंत्रियों ने किया स्वागत

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में वन भूमि पर निर्मित होटल एवं रेस्तरां को तोड़ने के लिए एनजीटी ने आदेश जारी किए. शहरी विकास, नगर एवं नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह तथा वन मंत्री राकेश पठानिया ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की है.

6 दिनों से लापता पैराग्लाइडर का नहीं लगा कोई सुराग, वायु सेना के हेलीकॉप्टर की भी ली जा रही है मदद

लोहड़ी पर दो बच्चों सहित महिला को किया बेघर, मकान मालिक ने बाहर फेंका सामान

हिमाचल में बीते 4 दिनों से बर्ड फ्लू के आंकड़ों में गिरावट: CM जयराम

हिमाचल में सर्दी ढा रही सितम, लाहौल-स्पीति समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान सोलन में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details