ईटीवी भारत लाया आपके लिए आपकी भाषा में न्यूज बुलेटिन, देखिए हमारा कार्यक्रम 'खबरां पहाड़ां री'
देश का सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ईटीवी भारत ने पहाड़ी को देश भर में पहचान दिलवाने के लिए नई कोशिश की है. अब ईटीवी भारत पर आप हिंदी में खबरें पढ़ने के साथ-साथ अपनी भाषा में भी खबरें सुन और देख सकते हैं.
शिमला: आपका अपना पसंदीदा वेब पोर्टल ईटीवी भारत हिमाचल अपने दर्शकों और पाठकों के लिए खास पेशकश लेकर आ रहा है. ईटीवी भारत 15 जुलाई से सोमवार से शनिवार तक शाम सात बजे हम आपके लिए आपकी भाषा में खबरें (खबरां पहाड़ां री) लेकर आएंगे. इस कार्यक्रम में राजनीति गलियारों से लेकर खेल जगत, कृषि, बागवानी और अपराध से जुड़ी प्रदेश की हर छोटी बड़ी खबरें आपको अपनी भाषा में सुनने और देखने को मिलेंगी. इस कार्यक्रम में आपको हर छोटी-बड़ी खबर बड़े शहर से लेकर छोटे से गांव की हर खबर में आप तक आपकी भाषा में पहुंचाएंगे.