हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर युकां का हल्ला बोल! बैरिकेट तोड़कर सदन में घुसने की कोशिश - युकां कार्यकर्ताओ में धक्कामुक्की

युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. युकां का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की समस्या गंभीर बनी हुई है.

विधानसभा के बाहर युकां का हल्ला बोल

By

Published : Aug 26, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 9:01 PM IST

शिमला: युवा कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने रोजगार को लेकर जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

वीडियो

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट तोड़ कर विधानसभा की तरफ जाने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस और युकां कार्यकर्ताओ में धक्कामुक्की भी हुई.

युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहा है .बीजेपी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पौने दो साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया.

ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड के कारण बनी कृत्रिम झील का टूटा मुहाना, SDM ने सभी को सतर्क रहने की दी सलाह

युकां ने प्रदेश सरकार पर हिमाचल की जमीनें बड़े उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाने के साथ कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए धारा 118 में बदलाव करने जा रही है. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा कि हिमाचल के युवाओं से धोखा किया जा रहा है. युवा रोजगार न मांग सके इसलिए सरकार नशे को बढ़ावा दे रही है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details