शिमला: कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुधवार को हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली, जगदेव गागा और दमन बाजवा ने बैठक की. इस दौरान तीनों प्रभारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया पर कुछ युवाओं द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर संगठन की मजबूती के लिए फीडबैक लिया.
कांग्रेस प्रभारियों ने संगठन को कैसे मजबूत किया जा सकता है और संगठनात्मक चुनावों में कितनी पारदर्शिता बरती गई है. इसके लिए जिला वार पदाधिकारियों का पक्ष भी सुना. प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार निगम भंडारी, यदुपति ठाकुर,अमित पठानिया ने अपने विचार रखे और कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करने पर बल दिया.
युकां प्रभारी एक रिपोर्ट तैयार कर अब कांग्रेस आलाकमान को सौपेंगे और जल्द ही हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. इस बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.