शिमला:हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के अंत में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. लेकिन इससे पहले प्रदेश में भाजपा की जयराम सरकार थी. वहीं, केंद्र में भी भाजपा है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार प्रदेश में कितना विकास करवा पाई ये आपको बताएंगे. प्रदेश की पूर्व की जयराम सरकार केंद्र से हिमाचल के लिए क्या कुछ मांग पाई या फिर यूं कहें कि केंद्र ने हिमाचल को क्या बड़े तोहफे दिये. आइये जानते हैं साल 2022 में केंद्र से हिमाचल को क्या- क्या मिला. (Himachal Year Ender 2022) (Central government gave many gifts to Himachal)
हिमाचल को मिला Bulk Drug Park:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को हिमाचल प्रदेश के लिए बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर 2022 को ऊना जिला के हरोली में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया था. बल्क ड्रग पार्क की लागत करीब 2000 करोड़ रुपए है. इससे हिमाचल प्रदेश दुनिया का फार्मा सिरमौर बन जाएगा. एशिया के फार्मा हब के तौर पर सोलन जिले का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ यानी बीबीएन चर्चित है. हरोली में बल्क ड्रग पार्क के बन जाने से चीन पर कच्चे माल की निर्भरता खत्म होगी. बल्क ड्रग को API यानी active pharmaceutical ingredient कहा जाता है. जो किसी भी दवा का मुख्य तत्व है. API दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले दो कंपोनेट में से एक है, इसे किसी दवा के लिए कच्चा माल कहा जा सकता है. ऐसे में बल्क ड्रग पार्क एक ऐसा स्थान होगा जहां दवा तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग तत्वों का निर्माण होगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मिली सौगात:हिमाचल को अक्टूबर महीने में ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से नई दिल्ली तक चल रही है. ऊना व आसपास के जिलों जैसे हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर आदि जिलों के जो लोग दिल्ली में रोजगार के सिलसिले में निवास करते हैं, उनके लिए ये ट्रेन सुविधाजनक साबित हुई है. इससे हिमाचल से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधा हुई है. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. (Vande Bharat Express in Himachal)
IIIT ऊना का लोकार्पण:ऊना में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ भी किया. ऊना में स्थापित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का शुभारंभ भी अक्टूबर 2022 में हुआ. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी से हिमाचल के युवाओं को लाभ मिल रहा है. यहां देश के अन्य हिस्सों से भी युवा इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए आते हैं. पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है.
चंबा जिला को मिला 2 जलविद्युत परियोजनाओं का तोहफा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में ही चंबा का दौरा किया और दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी. 48 मेगावाट की चांजू-3 व 30 मेगावाट की देवथल-चांजू जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मेगावाट बिजली पैदो होगी और हिमाचल को सालाना यहां से 110 करोड़ रुपए रेवेन्यू मिलेगा.
हाटी समुदाय को मिला जनजातीय दर्जा:सिरमौर जिले में हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिए जाने की छह दशक पुरानी मांग को केंद्र सरकार ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने का निर्णय लिया गया. इससे चार विधानसभा क्षेत्रों की 154 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे. हाटी समुदाय 14 जातियों व उपजातियों का समूह है. वहीं, एसटी का दर्जा मिलने से बाद जिले में जश्न का माहौल रहा.