हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वुमन डे पर महिला पुलिस रिज मैदान पर करेंगी परेड, राज्यपाल होंगे मुख्यातिथि - Shimla latest news

हर वर्ष 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष शिमला के रिज मैदान पर महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने के लिए रिज मैदान पर पहली बार पुलिस महिलाओं की टुकड़ियों द्वारा परेड की सलामी दी जाएगी.

Himachal Women Police Parade in shimla
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 10:19 PM IST

शिमलाः हर वर्ष 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष शिमला के रिज मैदान पर महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकारी, गैर- सरकारी, सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम, बड़े समारोह, सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के दौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने के लिए रिज मैदान पर पहली बार पुलिस महिलाओं की टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी.

महिला पुलिस रिहर्सल में खूब बहा रही पसीना

परेड को लेकर रिज मैदान पर इन दिनों रिहर्सल चली है. पुलिस की महिलाएं रिहर्सल में खूब पसीना बहा रही है. महिला दिवस के अवसर रिज मैदान पर हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यतिथि भाग लेंगे और परेड की सलामी लेंगे. वहीं, गेयटी थियेटर में प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुखयातिथि शिरकत करेंगे. बीते साल वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है.

वीडियो

इस महामारी के दौर में कोरोना योद्धाओं ने अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर मानवीय सेवा की मिसाल भी पेश की. इन कोरोना योद्धाओं में कई महिलाओं ने आगे बढ़कर अग्रिम मोर्चे पर सेवाएं दी और अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है. महिला दिवस को लेकर पुलिस विभाग की तैयारिया जोरो पर चल रही है.

ये भी पढ़ें:स्पेशल: बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से परिजन परेशान, बच्चों के सवाल पूछने की क्षमता पर पड़ा प्रभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details