शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोविड केयर हेल्थ सेंटरों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा दिया गया है. अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, जबकि वर्तमान समय में केवल 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है.
प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, उपलब्धता और उत्पादन पर निगरानी रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक ऐप तैयार किया जा रहा है. जिसमें ऑक्सीजन से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. यदि किसी स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन की कमी होती है तो उसकी सूचना इस ऐप पर मिल जाएगी. जिस पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भी पीएसए प्लांट को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरंभ कर देगा.
कोविड मरीजों के लिए 3346 बेड उपलब्ध