हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Raining in Himachal: येलो अलर्ट के बाद प्रदेश में जमकर बरसे बादल, गुरुवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी - Rain and hail warning issued in Himachal

हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. आगामी 4 दिनों के मौसम विभाग हिमाचल ने येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को भी प्रदेश में जमकर बादल बरसे हैं. वहीं, वीरवार को भी मौमस का रुख जरा खराब रहने वाला है. इस बार हिमाचल में मौमस सुहावना बने रहने के आसार हैं. (Yellow Alert in Himachal)

Rain and hail warning issued in Himachal.
हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी.

By

Published : Jun 14, 2023, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. बुधवार को प्रदेश के सभी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से बीते दिन ही भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके चलते आज सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिला में रिकॉर्ड की गई.

वीरवार को भी जारी रहेगी बारिश:वहीं, वीरवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है. खासकर मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. राजधानी शिमला में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई और दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और खासकर पर्यटक सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

बुधवार को हिमाचल में हुई जमकर बारिश.

ये भी पढे़ं:Yellow Alert in Himachal: हिमाचल में मौसम बदलेगा करवट, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

प्रदेश में अगले 4 दिन मौमस खराब:समौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिला में हुई है. प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश होने की भी संभावना है. वीरवार को भी कई हिस्सो में ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा की 18 जून के बाद प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. बारिश होने से तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें की हिमाचल प्रदेश में इस बार मई महीने में जमकर बारिश हुई है और बारिश में कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. जून महीने में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून के प्रवेश करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ये भी पढे़ं:कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम, जानें कहां होगी वर्षा, किन राज्यों में जारी रहेगा लू का कहर

ये भी पढे़ं:Cloud burst in Himachal: मंडी के धनयारा में बादल फटने से बाढ़ के हालात, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई 40 जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details