हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी माह में शिमला में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, कल से प्रदेश में मौसम खराब - himachal weather update

हिमाचल प्रदेश में 19 फरवरी से मौसम खराब हो सकता है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, प्रदेश में इस बार फरवरी माह में ज्यादा गर्म तापमान दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 7:43 PM IST

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक ठंडा राज्य है. यहां पर मार्च तक ठंड रहती है. लेकिन इस बार फरवरी महीने में ही मौसम ने यहां पर ने लोगों के पसीने छुटा दिए हैं. प्रदेश में फरवरी महीने में ही कई इलाकों में गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. जिसने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 17 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला में 21 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

बीते दिनों की बात की जाए तो प्रदेश की दूसरी राजधानी कहे जाने वाले धर्मशाला में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था. राजधानी शिमला में इस साल एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है. प्रदेश में कम बर्फबारी होने के कारण इस बार यहां पर ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ सकता है. जो बागवानों के लिए एक बड़ा संकट पैदा कर सकता है.

फरवरी माह में शिमला में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड.

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 19 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है और निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने यह भी पूर्वानुमान जताया है कि बर्फबारी और बारिश के दौरान तापमान में कोई गिरावच नहीं आएगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस बार ठंड के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं.

शिमला शहर में इस साल नहीं हुई बर्फबारी.

निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि फरवरी महीने में तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. इस बार शिमला सहित कई हिस्सों में कम बर्फबारी हुई है और तापमान में भी काफी बदलाव देखे गए हैं. ऐसे में गर्मियों के मौसम में तापमान में काफी बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में 3 दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की भी संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details