शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पीछे 2 दिनों से बर्फबारी हो रही है. लाहौल-स्पीत, किन्नौर, शिमला और मंडी के ऊपरी हिस्सो में आज भी बर्फबारी हुई है. शिमला के कुफरी, नारकंडा खड़ा पत्थर में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से आज रात तक प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. जबकि प्रदेश में 31 दिसंबर से मौसम बिल्कुल साफ होगा. (Himachal Weather Update) (Himachal weather on new year)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी की अगर बात करें तो जिला चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लु, शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. जिसमें कोकसर में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 4 सेंटीमीटर, शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 से 5 सेंटीमीटर और चंबा, कुल्लू में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.