शिमला मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल. शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, आगामी 2 दिन प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. गुरुवार को दिन भर राजधानी शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. जबकि जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
प्रदेश में 2 दिन तक मौसम रहेगा खराब- शिमला मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल की मानें तो प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 22 जनवरी से प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते भारी बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आज रात से मौसम करवट बदलेगा और आगामी 2 दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी. बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख-हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में यदि बर्फबारी होती है तो प्रदेश में पर्यटन कारोबार बढ़ने की भी उम्मीद है. प्रदेश में इस बार शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी में काफी कम बर्फबारी हुई है. जिसके चलते पर्यटन कारोबारी भी निराश है. आगामी दिनों में यदि बर्फबारी होती है तो प्रदेश में बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आने की भी उम्मीद है. पर्यटक हालांकि बर्फबारी की उम्मीद में हिमाचल पहुंच रहे हैं. वहीं, यदि बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा.
कुल्लू में बर्फबारी को लेकर एडवाइजरी जारी-कुल्लू में भी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे मेंजिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने एडवाइजरी जारी की है. जिले में होने वाली बर्फ की आशंका के मध्यनजर सभी नागरिकों, पर्यटकों से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों व अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा गया है. उन्होंने लोग से अपने घरों में सुरक्षित रहने और किसी प्रकार का जोखिम न उठाने की अपील की है. साथ ही आपात स्थिति में फंसने पर इन नंबरों 9459461355, 01900-202509, 510, 517, टोल फ्री- 1077 पर संपर्क करने को कहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, तैयारियों में जुटा शिमला जिला प्रशासन, सभी विभागों को सर्तक रहने के निर्देश