शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश एक बार फिर कहर बनकर बरस रही है. मंगलवार रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो मुश्किलें अभी कम नहीं होने वाली, क्योंकि अगले 24 घंटे सावधानी बरतने की जरूरत है.
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी- मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल में अगले 24 घंटे भारी बारिश होगी. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के 6 जिलों में भारी बरसात का अनुमान है. इनमें शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला शामिल है. इस दौरान लैंड स्लाइड, फ्लैश फ्लड और पेड़ गिरने का खतरा बना रहेगा. इसलिये अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रहा है और नदी नाले उफान पर हैं जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से भी नदी किनारे ना जाने की हिदायत दी गई है. मौसम को देखते हुए दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं.
बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश- मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक पिछले करीब 24 घंटे से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के भरडी में रिकॉर्ड की गई है. जहां 213 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद शिमला में 132 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि शिमला जिले में बुधवार सुबह सिर्फ एक घंटे में ही 62 मिमी. बारिश हुई है.