हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: नारकंडा में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में हिमाचल - Season first snowfall in Narkanda

सोमवार को सुबह से शिमला के नारकंडा सहित लाहौल स्पीति, चंबा, काजा, कुकुमसेरी, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Himachal Weather Update
शिमला: नारकंडा में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

By

Published : Nov 14, 2022, 3:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. पहाड़ी क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 नवंबर को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. सोमवार को सुबह से शिमला के नारकंडा सहित लाहौल स्पीति, चंबा, काजा, कुकुमसेरी, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. चंबा, काजा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कुकुमसेरी, कल्पा, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. कुकुमसेरी में सबसे अधिक 5.3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.

वीडियो.

मंगलवार से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. कल से मौसम साफ बना रहेगा.19 को प्रदेश के फिर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने के कारण एक बार फिर इसका पहाड़ी क्षेत्रों में असर देखने को मिलेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी होने की संभावना है. राजधानी शिमला में भी आज सुबह के ही बारिश होती रही तथा सर्द हवाएं चलती रही जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.मंगलवार से मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए अटल टनल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details