शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. पहाड़ी क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 नवंबर को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. सोमवार को सुबह से शिमला के नारकंडा सहित लाहौल स्पीति, चंबा, काजा, कुकुमसेरी, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. चंबा, काजा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कुकुमसेरी, कल्पा, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. कुकुमसेरी में सबसे अधिक 5.3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.