शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 26 नवंबर से फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जिससे तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और कई सालों के रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं.
केलांग का बढ़ा तापमान:केलांग में नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में जहां अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जाता था. वहीं, इन दिनों केलांग में अधिक तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और केलांग में तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा शिमला, धर्मशाला में भी अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. धर्मशाला में 21 नवंबर को तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 2005 में 21 नवंबर को अधिकतम तापमान 23.4 रिकॉर्ड किया गया था. शिमला में भी तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.