हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 1 अप्रैल तक मौसम खराब, 31 मार्च को बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट - rain in himachal

हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में 31 मार्च के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जाकी किया गया है. ऐसे में प्रदेश की जनता संभलकर यात्रा करें. पढ़ें पूरी खबर...

प्रदेश में एक अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब.
प्रदेश में एक अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब.

By

Published : Mar 29, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 6:32 AM IST

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. वीरवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश में आगामी तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. 31 मार्च को मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग की ओर से बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन आज शिमला में धूप के बीच हल्के हल्के बादल आसमान में छाए रहे.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर आगामी 1 अप्रैल तक रहेगा और मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती है और ओलावृष्टि की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह प्रदेश में लगभग मौसम खराब रहेगा.

वहीं, 31 मार्च को भारी बारिश को लेकर प्रदेश में मौसम ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है. बता दें प्रदेश में बीते एक सप्ताह से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे बागवानों और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. ओलावृष्टि से जहां सेब के पेड़ों को नुकसान हो रहा है. वहीं, किसानों की फसलें भी तबाह हो रही है. वहीं, आगामी तीन दिन मौसम खराब रहेगा. इस दौरान यदि ओलावृष्टि होती है तो बागवानों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम, कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Last Updated : Mar 30, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details