शिमला:हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का आगमन हो चुका है. जहां मैदानी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, हिमाचल के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे माहौल में ठंडक है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार यानी 29 अक्टूबर तक निचली और मध्य पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश रहेगी. जबकि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और ऊंची पहाड़ियों पर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
समान्य से ज्यादा रही बारिश: वहीं, इस साल हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक 27.5 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य बारिश 22.3 मिमी है, जो कि सामान्य से 24 प्रतिशत अधिक है. वहीं, सोमवार को मौसम शुष्क रहा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ. शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ, केलोंग रात में राज्य का सबसे ठंडा स्थान था. जबकि 32 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना जिला दिन के दौरान सबसे गर्म स्थान था.