शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द बर्फबारी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बुधवार से प्रदेश के अधितकर हिस्सो में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 13 जनवरी तक राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. जबकि, 15 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी अगले 3 दिन भारी बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा.
मौसम विभाग ने चंबा के तीसा में भी 12 व 13 जनवरी को भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 जनवरी, किन्नौर में 12 और 13 जनवरी, कुल्लू में 12 जनवरी को दिन और रातभर, मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 जनवरी, शिमला में 12 और 13 जनवरी और सिरमौर में 13 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है.