शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लगातार बारिश से हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, हिमाचल मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि ऊना, हमीरपुर, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को भी हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई है.