हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Weather Update)(Orange Alert in Himachal)(Himachal Rain)

Himachal Weather Update
हिमाचल में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान

By

Published : Jul 21, 2023, 9:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लगातार बारिश से हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, हिमाचल मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि ऊना, हमीरपुर, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को भी हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई है.

पिछले 24 घंटों में शाम 5.30 बजे तक के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पालमपुर में सबसे अधिक 147 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद धर्मशाला में 50 मिमी, मनाली में 34 मिमी और डलहौजी में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, 24 जून को पहाड़ी राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से भूस्खलन, बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में 138 लोगों की मौत हुई है. राज्य को 4,986 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अभी भी करीब 605 सड़कें बंद हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: मानसून सीजन में भारी बारिश से अब तक 138 की मौत, ₹4985 करोड़ का नुकसान, 600 से ज्यादा सड़कें बंद

(सौजन्य PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details