शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. आज सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी शिमला में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ,लोगों को भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी:वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बरसात और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और ठंड का मौसम लौट आया है. लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ घंटों के दौरान शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, किन्नौर,कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर में बारिश की आशंका है.