हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 1 हफ्ते तक खराब रहेगा मौसम, इस दिन होगी भारी बर्फबारी - हिमाचल मौसम समाचार

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा. 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal weather update
शिमला.

By

Published : Jan 19, 2023, 4:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 1 हफ्ते तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जबकि 23 और 24 जनवरी को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है. इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला शामिल है. ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों के सतर्क रहने को कहा गया है. खासकर जिला प्रशासन को पहले से ही तैयारियां करने को कहा गया है.

इसके अलावा निचले क्षेत्रों में धुंध और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को शिमला में जहां मौसम साफ बना रहा वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में धुंध छाई रही.

शिमला रिज.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है और आगामी 24 घंटों के दौरान भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी होने की संभावना है और कई हिस्सों में भारी बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान शिमला शहर में भी अच्छी बर्फबारी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाहौल स्पिति में तापमान माइनस में चल रहा है, जबकि शिमला सहित अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में आगामी दिनों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी ओर निचले क्षेत्रों में शीतलहर चलने की भी संभावना है.

शिमला रिज मैदान.

बता दें कि हिमाचल के जिला कुल्लू में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार सुबह से बर्फबारी हो रही है. सोलंग नाला में अभी तक चार इंच से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. ऐसे में कई सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के गिने-चुने सांसदों को बोलने का पूरा मौका दिया, राहुल कितने समय तक सदन में रहे यह भी सोचें: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details