शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त है. हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ हो गया है, लेकिन मुश्किलें कम नहीं हुई है. मंगलवार को भी प्रदेश में जन जीवन पटरी पर नहीं उतरा है. प्रदेश में 357 सड़कें बंद हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल स्पीति 154, जबकि मंडी 3, शिमला 86, कुल्लू, किन्नौर 26, चंबा 13 सड़कें बंद रही. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और बुधवार को सड़कों को बहाल करने की बात लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए. जिससे कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है. प्रदेश में 540 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं. सबसे ज्यादा लाहौल स्पिति में बिजली गुल है और कई गांव अंधेरे में हैं.
चार दिन मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में चार दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, निचले व मैदानी कई भागों में 1 व 2 फरवरी को सुबह शाम धुंध छाए रहने व शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 4 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि 1 फरवरी को एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है. अभी भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है. शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
अगर आज के मौसम की बात करें तो मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कल यानी 1 फरवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री ही रहेगा. वहीं, कल मनाली में आसमान साफ रहने की उम्मीद. स्पीती की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. कल यानी 1 फरवरी को न्यूनतम तापमान -9 और अधिकतम तापमान 5 डिग्री रहेगा. कल स्पीती में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 02 फरवरी को स्पीती में बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में भांग की खेती को लेकर पॉलिसी बनाने की मांग, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बोले: इससे प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार