शिमला:हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की शुरूआत हो गई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. जिससे प्रदेश में तापमान में कमी आई है और प्रदेशभर में ठंड भरा माहौल है. वहीं, मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी का दौर रहेगा, क्योंकि मंगलवार रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
बारिश के साथ गिरेगी 'चांदी': मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 7 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि 8 और 9 नवंबर को मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना सामान्य के मुकाबले कम रही बारिश:मौसम विभाग शिमला ने बताया कि 3 नवंबर से 4 नवंबर तक मनाल के पास कसोल में 1 मिमी बारिश हुई. जबकि भावनगर, कल्पा और कुछ अन्य स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली. 1 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पोस्ट मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में 27.9 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 27.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
हिमाचल में मौसम का पूर्वानुमान सबसे ठंडा केलांग, सबसे गर्म ऊना: इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का केलांग रात के समय प्रदेशभर में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि ऊना जिला दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:रोहतांग और कुंजुम दर्रे में हुई बर्फबारी, ऊपरी इलाकों में बढ़ी ठंड, मनाली-लेह सड़क मार्ग पर जमने लगा पानी