हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी कर सकती है नए साल का वेलकम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - हिमाचल में तापमान

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लंबे शुष्क मौसम के बाद एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में नए साल के आगमन पर बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है. खास कर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है.

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से शुष्क ठंड की मार झेलने के बाद अब नए साल के आसपास मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक ऊंची पहाड़ियों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना बन रही है.

निचले इलाके रहेंगे शुष्क:मौसम विभाग शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय होने जा रहा है, जिससे मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की पूरी संभावना है, लेकिन 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

हिमाचल में बर्फबारी (फाइल फोटो)

हिमाचल में तापमान: इसके अलावा प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा और जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी शून्य से -10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. ऊना प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक था. जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.8 डिग्री अधिक था. शिमला और धर्मशाला में अधिकतम तापमान क्रमश: 16.5 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में बारिश (फाइल फोटो)

बारिश में कमी: हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक मानसून के बाद के मौसम में 45.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य बारिश 75.5 मिमी है जिसमें 40 प्रतिशत की कमी पाई गई है. बिलासपुर में 47 प्रतिशत और ऊना में 34 प्रतिशत बारिश हुई. वहीं, 10 अन्य जिलों में 9 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच कम बारिश हुई है. हालांकि, दिसंबर माह में बारिश की कमी 81 प्रतिशत दर्ज की गई, क्योंकि सभी 12 जिलों में कम बारिश हुई थी. किन्नौर में 99 फीसदी और सिरमौर में 95 फीसरदी कम बारिश हुई, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में 39 और 87 प्रतिशत के बीच बारिश में कमी पाई गई है, जो रबी फसलों के लिए हानिकारक है.

ये भी पढे़ं:हिमाचल में माइनस में पहुंचा तापमान, जमने लगे झरने, कड़ाके की ठंड, धुंध का रेड अलर्ट

Last Updated : Dec 28, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details