शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच लोगों को बारिश-बर्फबारी का इंतजार है. मौसम विभाग शिमला ने 19 जनवरी को निचली पहाड़ियों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. जबकि 24 जनवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में शुष्क मौसम रहने को लेकर भविष्यवाणी की है. ऐसे में प्रदेशवासियों को बारिश-बर्फबारी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
हिमाचल में शीतलहर: हालांकि शिमला की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को हुई बर्फबारी ने पर्यटकों और बागवानों को हल्की राहत पहुंचाई है. शिमला के नारकंडा और खदराला में बुधवार रात 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई थी. जिससे प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बढ़ गई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में ड्राई स्पेल का दौर जारी है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार इस साल जनवरी महीने में अब तक सभी 12 जिलों में बारिश में 100 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है, क्योंकि इस साल प्रदेशभर में बारिश नहीं हुई है और जहां बर्फबारी हुई भी है तो वो ना के बराबर हुई है.
बारिश-बर्फबारी की कमी की मार: वहीं, बारिश-बर्फबारी की कमी के चलते किसान-बागवान परेशान हैं, क्योंकि वर्षा आधारित क्षेत्रों में लंबे समय तक सूखा रहने से नवंबर और दिसंबर के शुरुआती महीनों में बोई जाने वाली रबी फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शुष्क मौसम और सामान्य से अधिक तापमान सेब की फसल के लिए अनुकूल नहीं है, क्योंकि सर्दियों के दौरान नमी और ठंड के घंटों (चिलिंग आवर्स) की आवश्यकता होती है. ऐसे में बारिश-बर्फबारी ने होने से प्रदेशभर में फलों-सब्जियों और फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
हिमाचल में तापमान का हाल: वहीं, बात करें प्रदेश में न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान की तो सुमदो में -20 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -7 डिग्री, नारकंडा में -3 डिग्री, मनाली में -5, शिमला में 0 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 14 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 8 डिग्री, बिलासपुर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में मौसम की बेरुखी, बारिश-बर्फबारी नहीं होने से बागवान परेशान, नहीं हो रही नए पौधों की खरीद