शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने 12, 15 और 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, क्योंकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
कोहरे का अलर्ट:वहीं, इसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग शिमला ने मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब और धौला कुआं) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) के विभिन्न इलाकों में आगामी दो दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही वाहन चालकों से भी सड़कों पर कोहरे के दौरान खास सावधानी बरतने की अपील की गई है.
हिमाचल में बारिश की संभावना बारिश की कमी: हिमाचल प्रदेश में जनवरी 2024 के महीने में अब तक 100 प्रतिशत कम बारिश के साथ शुष्क मौसम का दौर जारी है. मौसम विभाग शिमला के प्रदेश में अगले 4 हफ्तों के दौरान सामान्य से कम बारिश होने को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 25 जनवरी तक औसत वर्षा मध्यम से कम, जबकि 26 जनवरी से 8 फरवरी तक सामान्य से कम बारिश होगी. जनवरी माह में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा.
कृषि-बागवानी प्रभावित:वहीं, प्रदेश में कम बारिश होने से इसका सीधा-सीधा असर कृषि और बागवानी पर पड़ा है. किसान-बागवान बारिश बर्फबारी ने होने के चलते समय रहते बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. जिससे आने वाले समय में फलों से लेकर सब्जियों तक सभी की पैदावार प्रभावित हो सकती है. जिसके चलते किसान-बागवान भी काफी चिंतित हैं और बारिश-बर्फबारी की आस लगाए बैठे हैं.
ये भी पढे़ं:शिमला प्लानिंग एरिया पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, श्रेय लेने के लिए भाजपा व कांग्रेस में होड़