हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: फिर छाएंगे आफत के बादल, जानिए हिमाचल में कब तक सताएगा मौसम - Yellow alert in Himachal

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपने कड़े तेवर दिखाएगा. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. (Himachal Weather Update) (Himachal Weather Alert)

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आफत के बादल मंडराने लगे हैं. मौसम फिर अपने कड़े तेवर में नजर आएगा. भारी बारिश के साथ तबाही की दस्तक फिर से शुरू होगी. जानकारी के अनुसार मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सिरमौर जिले में मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है.

फिर उमड़ेंगे आफत के बादल: मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 21 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश की निचली और मध्य पहाड़ियों में हल्की से मध्यम तक बारिश की भविष्यवाणी की है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बारिश से बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग ने मंडी, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

सामान्य से ज्यादा बारिश: मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून सीजन में 1 जून से लेकर 15 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में 689.6 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इस मानसून सीजन में प्रदेश में 840.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में भारी बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

बरसात में 272 की मौत: वहीं, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार इस बार की बरसात ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है. जिससे हिमाचल को अब तक करीब 8680 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार 24 जून से लेकर 13 सितंबर तक प्रदेश में बरसात से संबंधित घटनाओं में 272 लोगों की मौत हो चुकी है.

(पीटीआई इनपुट)

ये भी पढे़ं:Himachal Weather: इस बार 21% अधिक हुई बारिश, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम

Last Updated : Sep 16, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details