अगले 4 दिन मौसम रहेगा साफ शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. हिमाचल में इस बार 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. तब से लेकर बारिश का दौरा जारी है. जुलाई और अगस्त में भारी बारिश हुई है. कई जिलों में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अब तक मानसून में सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
वहीं, प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और सितंबर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. जबकि 2 और 3 सितंबर को मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्र में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने की भी आशंका है. बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर देशों में मौसम साफ बना रहा और सुबह से धूप खिली हुई थी. हालांकि, दोपहर बाद कुछ एक स्थान में आसमान में बादल उमड़े हैं और बारिश होने के आसार दिखें.
हिमाचल में अब तक 34 फीसदी ज्यादा हुई बारिश मौसम वैज्ञानिक संदीप का कहना है कि अगस्त महीने में भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है.अगस्त माह में लाहुल स्पीति, सिरमौर और चंबा को छोड़कर अन्य हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मानसून सीजन की बात करें तो, अब तक 34 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हुई है. जबकि अन्य जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा. आने वाले दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश:प्रदेश में एक जून से अब तक बरसात में नॉर्मल से 34 फीसदी अधिक बारिश हुई है. इस दौरान सोलन जिले में सामान्य से 102 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. शिमला जिले में भी सामान्य से 94 प्रतिशत ज्यादा, बिलासपुर जिले में 79 प्रतिशत, मंडी में 61 प्रतिशत, हमीरपुर में 56 प्रतिशत, कांगड़ा में 15 प्रतिशत, किन्नौर में 44, सिरमौर में 60 और ऊना में सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. लाहौल स्पीति ऐसा जिला है, जहां पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बरसात हुई है. वही, सितंबर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:Geological Survey in Himachal: हिमाचल में दरक रहे पहाड़ों का होगा अध्ययन, सरकार करवाएगी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण