शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज और कल यानी 27 फरवरी शुक्रवार तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 25 फरवरी से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी संभावना बनी रहेगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.
तापमान में होगी बढ़ोतरी:बीते दिन प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी ,जिससे तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई थी. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 25 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदल जाएगा और 2 दिनों तक ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना रहेगी.
आज सुबह से मौसम साफ:हिमाचल में आज सुबह से मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिनों बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई है, लेकिन अब आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.