शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. पिछले कल शनिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह तबाही हुई है. मौसम विभाग केंद्र की ओर से प्रदेश के कई भागों में 4 दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 व 24 जुलाई के लिए येलो, जबकि 25 व 26 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं.
प्रदेश में 696 सड़कें, 1,450 बिजली के ट्रांसफार्मर, 393 पानी की स्कीमें अभी भी ठप हैं. सिरमौर जिले के नाहन में सीजेएम आवास के पास सड़क किनारे भूस्खलन से यहां पार्क दो गाड़ियां डंगे से नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, चंबा जिले के डलहौजी, भरमौर और भटियात उपमंडल और सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को बंद रहे. सिरमौर में उत्तराखंड सीमा पर बने जटौन बांध और कांगड़ा जिले में पौंग बांध से पानी छोड़ा गया है. वहीं, ऊना-तलवाड़ा मार्ग पर मारवाड़ी में बाढ़ आने से एक काजवे बह गया है.