शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. अगले कुछ दिन हल्की बारिश होगी लेकिन अगस्त में मॉनसून फिर से सक्रिय होगा. हिमाचल का मौसम अब लोगों को डराने लगा है, इस साल मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है. बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बहुत जल्द मौसम फिर से करवट लेने वाला है.
21 अगस्त से फिर एक्टिव होगा मॉ़नसून- मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मानसून के कमजोर पढ़ने की संभावना है. 3 दिन तक लगातार बारिश के बाद मौसम कुछ साफ हुआ है लेकिन अब लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ गई है. मौसम साफ रहने से प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक अब मानसून की बारिश में गिरावट देखने को मिली है और अगले कुछ दिन बारिश में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. लेकिन बीते दिनों जैसी बारिश हुई थी वैसी बारिश होने की संभावना कम है.
फिलहाल मौसम साफ- प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में प्रदेश के कांगड़ा और शिमला में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तेजी आई है. शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर भारी लैंडस्लाइड हुआ था जिसके बाद कई लोगों के इसमें शव दबे होने की आशंका है और इसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी किया गया था लेकिन बारिश होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. वहीं 2 दिनों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. यही नहीं आगामी दिनों में भी मौसम साफ बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.