हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि का Orange Alert, 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

देश के अधिकतर राज्यों में जहां गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड जाने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रदेश में आज मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (Himachal weather today)

Himachal weather today
Himachal weather today

By

Published : Mar 31, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:56 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज के लिए प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. वहीं, आम जनता के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों और नदी नालों के करीब न जाने का आग्रह किया है.

3 अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब:बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 3 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ भागों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 31 मार्च को निचले व मध्य पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक भी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

बीते कल कैसा रहा मौसम:वीरवार को भी राजधानी शिमला में दोपहर बाद हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कुल्लू जिले के कुछ एक इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, वीरवार शाम के समय सोलन जिले के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त रोहतांग दर्रा और लाहौल की चंद्राघाटी व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके चलते आज कई हिस्सों में बारिश हुई है और आगामी 24 घंटो तक भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा 1 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी वर्षा/आंधी, बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. 31 मार्च यानी आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:शानन प्रोजेक्ट से मिलेगी खजाने को राहत, अगले साल हिमाचल का होगा ब्रिटिश हुकूमत के समय का पनबिजली घर

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details