हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Christmas 2023: शिमला में इस बार White Christmas की संभावना नहीं, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का - हिमाचल मौसम अपडेट

Christmas 2023: मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को हिमाचल में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में व्हाइट क्रिसमस की संभावना इस बार न के बराबर है. पढ़ें पूरी खबर...

himachal weather forecast
शिमला में इस बार White Christmas की संभावना नहीं

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 5:26 PM IST

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल

शिमला: हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को मौसम खराब रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. जिला शिमला के नारकंडा और खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हो सकती है, जबकि शिमला शहर में बारिश की संभावना है. हालांकि क्रिसमस पर इस बार भी बर्फबारी की काफी कम संभावना है. 25 दिसंबर को प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

'व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं':मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है. मौसम सिर्फ 22-23 दिसंबर को खराब रहेगा. 25 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

कुकुमसेरी में सबसे कम तापमान दर्ज: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार धूप खिली हुई है. इसके चलते ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री तक लुढ़क चुका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में अब इच्छुक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की 68 साल तक ली जा सकेंगी सेवाएं, सरकार ने पॉलिसी में किया बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details