शिमला: हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को मौसम खराब रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. जिला शिमला के नारकंडा और खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हो सकती है, जबकि शिमला शहर में बारिश की संभावना है. हालांकि क्रिसमस पर इस बार भी बर्फबारी की काफी कम संभावना है. 25 दिसंबर को प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
'व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं':मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है. मौसम सिर्फ 22-23 दिसंबर को खराब रहेगा. 25 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है.