शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. वहीं, हजारों करोड़ों की संपत्ति प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ चुकी है, लेकिन हिमाचल में अब भी आसमानी आफत का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 अगस्त खतरे के बादल छाए रहेंगे. आज यानी 21 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 से 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त कर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज 21 अगस्त को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक हिमाचल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शिमला मौसम कार्यालय के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त से 24 अगस्त तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश बारिश का पूर्वानुमान है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 22-24 अगस्त तक प्रदेश में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. हालांकि, अब मानसून हो कमजोर रहा. वहीं, बीते रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.