हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में 22-24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - orange alert in Himachal

हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 21 अगस्त को जहां विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 से 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (Himachal Weather) (orange alert in Himachal) (Himachal Monsoon).

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 12:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. वहीं, हजारों करोड़ों की संपत्ति प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ चुकी है, लेकिन हिमाचल में अब भी आसमानी आफत का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 अगस्त खतरे के बादल छाए रहेंगे. आज यानी 21 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 से 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त कर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज 21 अगस्त को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक हिमाचल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला मौसम कार्यालय के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त से 24 अगस्त तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश बारिश का पूर्वानुमान है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 22-24 अगस्त तक प्रदेश में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. हालांकि, अब मानसून हो कमजोर रहा. वहीं, बीते रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग ने चंबा और मंडी जिलों में जलजमाव वाले क्षेत्रों में अचानक बाढ़ के खतरे को देखते हुए चेतावनी दी. मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़, नदी और नालों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है. वहीं, बारिश की वजह से प्रदेश में खड़ी फसलों और फलों के पौधों को नुकसान हो सकता है.

(PTI इनपुट)

ये भी पढ़ें:Shimla Shiv Temple Landslide: 8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 17 शव बरामद, अभी 3 लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details