हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'खबर पढ़ो ये सारी', क्योंकि हिमाचल प्रदेश में होने वाली है बारिश और बर्फबारी - Himachal Weather Forecast

Himachal Weather Forecast: जी हां, आपने खबर की हैडिंग पढ़ ली होगी कि हम हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की बात कर रहे हैं. बता दें कि हिमाचल में आज से अगले 4 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से एक्टिव है. कई इलाकों में शुक्रवार शाम से ही घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है. और चाहिए जानकारी तो पढ़ो खबर सारी...

himachal weather update
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jan 7, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 5:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार से बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में हिमाचल में आज से अगले 4 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से एक्टिव है. इसकी सक्रियता के कारण हिमाचल के 6 जिलों में बर्फबारी होगी और 4 जिलों में बारिश ड्राई स्पेल के चक्र को तोड़ेगा. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार शाम से ही घने बादल छाए हुए हैं. (Himachal Weather Forecast) (minimum temperature hp)

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है. मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर आज ताजा हिमपात होने की संभावना भी जताई गई है. (himachal weather rain and snowfall)

अटल टनल रोहतांग (दें दें एक जानकारी फोटो पुरानी है खबर में सारी)

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों में बर्फ देखने की आस जगी है. बर्फ देखने के लिए पर्यटकों ने कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल स्पीति, शिमला, नारकंडा और कुफरी का रुख किया हुआ है. यह प्रदेश के वह क्षेत्र हैं, जहां बर्फ ज्यादा गिरती है. बता दें कि मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी. प्रदेश के 12 शहरों का तापमान, जो जमाव बिंदु पर पहुंच गया था, उसमें सुधार आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होते ही शिमला के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर आज 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. (himachal weather update)

कुल्लू (दें दें एक जानकारी फोटो पुरानी है खबर में सारी)

कल्पा के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. यहां का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचा है. ऊना के तापमान में 1 डिग्री का उछाल आया है और यहां का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कुफरी का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस से 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शिमला के नारकंडा का न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 जनवरी तक मौसम असर दिखाएगा. पहाड़ों पर ताजा हिमपात होगा. वहीं, माध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पढ़ ली News सारी तो आगे भी शेयर करें ये खबर हमारी, और ज्यादा स्टीक जानकारी के लिए लॉग इन करें वेबसाइट हमारी ETVBHARAT.COM

ये भी पढ़ें-फलदार पौधों को खरीदने के लिए नौणी विवि में हिमाचल के इन राज्यों से भी पहुंच रहे किसान-बागवान

Last Updated : Jan 7, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details