शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 24 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. बीत कल रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. रविवार को रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा,सेवन सिस्टर पीक, देऊ टिब्बा, मनाली पीक में बर्फबारी हुई है. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है.
24 मार्च तक मौसम रहेगा खराब:मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार यानी आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, कुछ इलाकों के लिए अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है. 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में मार्च महीने में हिमाचल में मौसम ठंडा हो गया है. एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं.