हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, वापस लौटी ठंड, 24 मार्च तक मौसम रहेगा खराब - shimla news hindi

जहां एक तरफ देश के मैदानी राज्यों में लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दरअसल हिमाचल में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 24 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. ( Himachal Weather News) (weather in himachal pradesh)

weather in himachal pradesh
weather in himachal pradesh

By

Published : Mar 20, 2023, 7:09 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 24 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. बीत कल रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. रविवार को रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा,सेवन सिस्टर पीक, देऊ टिब्बा, मनाली पीक में बर्फबारी हुई है. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है.

24 मार्च तक मौसम रहेगा खराब:मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार यानी आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, कुछ इलाकों के लिए अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है. 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में मार्च महीने में हिमाचल में मौसम ठंडा हो गया है. एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं.

मौसम का आनंद उठाने पहुंच रहे सैलानी: मौसम का मिजाज बदलते ही पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा पर्यटकों से बार बार यही अपील की जा रही है कि मौसम खराब होने के चलते वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कहां कितना रहा तापमान:रविवार को उना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा में 25.0, चंबा में 21.8, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 28.5, सोलन में 20.5, नाहन में 21.8, शिमला में 14.4, मनाली में 13.2 धर्मशाला में 22.0, केलांग में 10.2 और कल्पा में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Corona Cases in Himachal: हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रविवार को 8 नए मामले, 168 पहुंचे एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details