शिमला:हिमाचल प्रदेश में गर्मियों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी शिमला में भी सोमवार को जमकर बारिश हो रही है. सुबह हालांकि धूप खिली थी, लेकिन दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जिससे फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है.
'आगामी 72 घंटे भारी':मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 72 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. जिससे फसलों को भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण प्रदेश में ज्यादा बारिश हो रही है. ऐसा पिछले बीस सालों को काफी कम देखने को मिला है कि गर्मियों में भारी बारिश होती हो.