शिमला:हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बर्फबारी के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आ रहे इस बदलाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने का पूर्वानुमान है. वहीं, प्रदेश के मैदानी जिलों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है.(himachal weather forecast)
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहने के चलते तापमान भी सामान्य रहेगा. दिन का तापमान ज्यादा और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. (Weather in Himachal)