शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. राजधानी सहित अन्य जिलों में सुबह से ही धूप खिली रही. मौसम साफ होने के बाद बर्फबारी का दृश्य अत्याधिक सुंदर और मनमोहक लग रहा था. बर्फ से ढके पेड़- पौधे प्रकृति की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं.
बर्फ से ढके पहाड़ों ने शिमला की सुंदरता को लगाए चार चांद, 11 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज - himachal view after snowfall
मौसम साफ होने के बाद बर्फबारी का दृश्य और सुंदर और मनमोहक लग रहा है. बर्फ से ढके पेड़- पौधे प्रकृति की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं.
बर्फ से ढके पेड़- पौधों
चांदी की चादर ओढ़े पहाड़ और पेड़ पौधे बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. सेब की फसल के ये बर्फ बेहद ज्यादा फायदेमंद है वहीं, बर्फबारी से पहाड़ी लोगों का जीवन भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. लोगों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है. संचार के साधन सभी ठप पड़े हैं. बिजली, पानी और यातायात की कोई भी सुविधा बहाल नहीं है
ये भी पढ़ें:आसमान से 'चांदी' की बारिश...और स्वर्ग से नजारे के बीच संगीत की मधुर धुन