शिमला:हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 (Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022) आज से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं. इनमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 ऑनलाइन व 61 ऑफलाइन) और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 ऑनलाइन व 54 ऑफलाइन) है. इसमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं और नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है. इन्हें भी सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है.
मानसून सत्र में होंगी 4 बैठकें: बता दें कि 13वीं विधानसभा का 15वां सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी. 10 अगस्त को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किए जाएंगें और 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि 13 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की (Vipin Singh Parmar on Monsoon Session) जाएगी.