हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'YES BANK में KCC बैंक की 150 करोड़ की FD,  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 170 करोड़ रुपया'

By

Published : Mar 11, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:23 PM IST

बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने यस बैंक पर आए आर्थिक संकट के बीच प्रदेश सरकार को आड़ें हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए सरकार के समक्ष कई सवाल खड़े किए हैं.

himachal vidhan sabha budget session
बजट सत्र में गूंजा यस बैक का मुद्दा

शिमला: यस बैंक पर आए आर्थिक संकट के बीच प्रदेश के कई सरकारी विभागों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. इस बैंक में प्रदेश के सरकारी विभागों का करीब 300 करोड़ रुपए फंसा हो सकता है.

यस बैंक का मुद्दा हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में गूंजा. बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा कि यस बैंक में कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की 150 करोड़ की एफडी है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 170 करोड़ यस बैंक में है.

वीडियो रिपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि किस प्रभावशाली अफसर के दवाब में यह पैसा यस बैंक में जमा किया गया है. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को इस बात को भी साफ करना चाहिए कि यस बैंक में सरकार का कितना पैसा जमा है.

वहीं मुकेश ने सरकार से सवाल किया है कि हिमाचल प्रदेश में किसके द्वारा यस बैंक को प्रमोट किया गया जिसने सरकारी पैसा यस बैंक में रखवाया है. मुकेश ने कहा कि सरकार को यस बैंक से संबंधित सारी स्तिथि स्पष्ट करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: अचार्ज जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर भड़के ग्रामीण, DC को सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Mar 11, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details