शिमला:हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा में बनेर खड्ड में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में संबंधित जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. विभाग ने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चार्जशीट किया है. लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा. अगर इन लोगों पर आरोप सही साबित होते हैं तो इनके वेतन और अन्य सुविधा पर रोक लग सकती है.
बता दें कि हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा के बनेर खड्ड में पिछले डेढ़ साल से इन पुलों का निर्माण किया जा रहा था. वहीं, दोनों निर्माणधीन पुल काम के दौरान ही ढह गए. जिसको लेकर विभाग ने इसकी जांच बिठाई है. जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपी जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 इंजीनियरों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट तैयार की गई. इसके बाद दोनों मामले को सरकार के पास भेजा गया है. अब सरकार ने मामले में आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जाहू पुल 75 मीटर लंबा था, जो तीन जगह से टूट गया.