शिमला:हिमाचल में बीएड पास प्रशिक्षुओं की जेबीटी भर्ती के विवाद के बाद सरकार ने इनकी नियुक्तियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने जेबीटी प्रशिक्षुओं को बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि जब तक इन भर्तियों की जांच नहीं होती तब तक नियुक्तियां नहीं होंगी. इसके बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. इससे पहले प्रदेशभर से जुटे जेबीटी प्रशिक्षु राज्य सचिवालय के बाहर सड़क पर बैठ गए थे और साफ कहा था कि जब तक बीएड प्रशिक्षुओं की जेबीटी के पदों पर नियुक्तियों को रोका नहीं जाता वे क्रमिक अनशन करेंगे.
प्रशिक्षु बीते कल ही शिमला पहुंच गए थे, जहां पहले उन्होंने शिमला में डीसी आफिस के बाहर धरना दिया और इसके बाद शाम को राज्य सचिवालय पहुंच गए, जहां वे धरने पर बैठे. इसके बाद इन्होंने क्रमिक अनशन करने का ऐलान किया था. प्रशिक्षु इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने चाह रहे थे. जेबीटी प्रशिक्षुओं की आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. जेबीटी प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि जेबीटी की भर्तियों में धांधलियां हुई हैं. उन्होंने मांग की कि जेबीटी के पदों पर बीएडी की भर्तियां रोकी जानी चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जब तक जांच नहीं होती तब तक इन पर नियुक्तियां नहीं दी जाएंगी. इसके बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं ने क्रमिक अनशन न करने का फैसला किया.