हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर औसतन चालान कम, SC रोड सेफ्टी कमेटी ने लिया कड़ा संज्ञान, DGP ने 6 जिलों के SP को लिखा पत्र - Himachal DGP wrote letter

DGP wrote letter to 6 districts SP: हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बावजूद औसतन चालान कम हो गया है. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट सेफ्टी कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कम चालान होने पर प्रदेश के 6 जिलों के एसपी को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है.

traffic rules violation in Himachal
DGP ने 6 जिलों के SP को लिखा पत्र

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 4:07 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा कम चालान करने पर सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने भी कम चालान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. डीजीपी ने कम चालान करने वाले 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है. ताकि यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

डीजीपी कुंडू ने बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन SP को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि प्रदेश में होने वाले 80% एक्सीडेंट इन्हीं जिलों में होते हैं. लोगों की मौत और घायलों का आंकड़ा भी इन्हीं जिलों में ज्यादा हैं. फिर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के कम चालान किए जा रहे हैं.

DGP ने 6 जिलों के SP को लिखा पत्र

डीजीपी ने कहा कि चालान जैसी कार्रवाई से ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कराई जा सकती है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह जरूरी है. डीजीपी कुंडू खुद ट्रैफिक चालान, कंपाउंड और जुर्माने के मामलों की समीक्षा करते हैं. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी भी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग कर रही है.

6 जिलों में साल 2022 की तुलना में 2023 में कम चालान किए गए हैं. इसमें बिलासपुर जिला में 2022 में 39822 चालान किए गए थे, जबकि अक्टूबर 2023 तक 35566 चलान किए गए. इसी तरह चंबा में 2022 में 46753 चालान और 2023 में 45712 चालान, कुल्लू में 2022 में 79722 चालान और 2023 में 72916 चालान किए गए. जबकि मंडी में साल 2022 में 75932 चालान और 2023 में 74092 चालान, शिमला में 2022 में 160740 और इस साल 86932 चालान तथा सोलन जिला में साल 2022 में 51092 चालान और 2023 में 46304 चालान किए गए.

6 जिलों में साल 2022 की तुलना में 2023 में कम चालान

बिलासपुर में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 4256 कम चालान, चंबा में 1041 कम चालान, कुल्लू में 6806 कम चालान, मंडी में 1840 कम चालान, शिमला में 73808 कम चालान और सोलन में 4788 चालान कम किए गए. सबसे ज्यादा गिरावट शिमला में आई है. पुलिस अभी तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान तो करती आई है, लेकिन कई बार सिर्फ निर्देश देकर ही उन्हें छोड़ देती है.

ऐसे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हैं. तेजी से गाड़ी चलाते हैं और नशा करके ड्राइव करते हैं, जिससे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इसी को लेकर अब डीजीपी ने भी कड़ा निर्देश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में MLA भी देंगे वोट, सुक्खू सरकार के फैसले पर भड़की भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details