हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Dharamshala Flight: शिमला से धर्मशाला के लिए अब सैलानियों के लिए हवाई जहाज की सुविधा, ये रहेगा किराया

पर्यटकों के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश तैयार है. दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला के लिए अलायन्स एयर की दैनिक उड़ान भी उपलब्ध है. किराए की बात करें तो कुल किराया प्रति सीट 3000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Shimla Dharamshala Flight).

Shimla Dharamshala Flight
शिमला से धर्मशाला के लिए अब 3,000 में हवाई जहाज की सुविधा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 8:41 PM IST

शिमला:देश का प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य हिमाचल प्रदेश एक बार फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. वहीं, अब दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला (गग्गल हवाई अड्डा) के लिए अलायन्स एयर की दैनिक उड़ान भी उपलब्ध है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा कनेक्टिविटी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि शिमला-धर्मशाला-शिमला की सभी सीटों के किराए पर सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है. इस रूट पर कुल किराया प्रति सीट 3000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है.

अमित कश्यप ने बताया कि इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत पवन हंस द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर सेवा की उड़ानें चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से रामपुर, मंडी, कुल्लू तथा धर्मशाला के लिए उपलब्ध हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा है कि पर्यटक कसौली, शिमला, चायल, नारकंडा और किन्नौर जैसे खूबसूरत पर्यटन गंतव्यों की यात्रा और भ्रमण कर सकते हैं. इन पर्यटन गंतव्यों के लिए सड़क मार्ग खुले हैं और कोई भी इन गंतव्यों की सुरक्षित यात्रा कर सकता है.

अमित कश्यप ने बताया कि कांगड़ा घाटी, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, पालमपुर, डलहौजी, खज्जियार और चंबा के भ्रमण के लिए भी सड़क मार्ग खुले हैं. पर्यटक वर्तमान सीजन में राज्य के अधिकांश होटलों में विशेष छूट की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 7 प्रतिशत है. इसके अलावा, पर्यटन क्षेत्र राज्य में कुल रोजगार में लगभग 14.42 प्रतिशत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का योगदान देता है.

अमित कश्यप ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग से यात्रा के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में व्यवधान उत्पन्न हुआ, हालांकि सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर किये गए प्रयासों से पर्यटक अब चंबा, कांगड़ा, शिमला और अन्य जिलों की यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं-Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर आपदा प्रभावित को मदद देकर हमीरपुर जिले के छात्रों ने पेश की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details