शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के चलते प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बीते दो महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. वहीं, अब पर्यटन विभाग पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. दरअसल, प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग सभी जिलों में फेस्टिवल करवाने जा रहा है और इसका आगाज शिमला के जुन्गा से किया जा रहा है. जहां 12 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. जिसमें कई देशों के पायलट हिस्सा ले रहे है.
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान हुआ था और इस आपदा में पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है, पर्यटक काफी तादात में प्रदेश के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के मन मे जो डर था अब वे निकल गया है. वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में फेस्टिवल करवाए जाएंगे जहां अलग अलग गतिविधियों को करवाया जाएगा. आर.एस बाली ने कहा कि इसका आगाज शिमला से होगा. जहां 12 अक्टूबर से जुन्गा में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है.