शिमला:कोरोना के चलते घाटे में चल रहे पर्यटन निगम के होटलों को उभारने के लिए निगम ने कसरत शुरू कर दी है. पर्यटक निगम अपने होटलों को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमोट करने जा रहा है. पर्यटन निगम ने अपने बड़े होटलों में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के लोगों को शादी समारोह करवाने के लिए प्रेरित करेगा.
इसके लिए निगम की ओर से योजना तैयार की गई है और शिमला, चायल, कुल्लू, धर्मशाला, चंबा के 8 होटलों को चिन्हित किया है. जहां वेडिंग की सभी तरह की सुविधा दी जाएगी. होटल में केवल लोगों को अपने सूट केस लाने होंगे. इसके अलावा डेकोरेशन, रहने की व्यवस्था शादी का सामान, खाने की सारी व्यवस्था निगम करेगा.
पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि पर्यटन निगम के पास ऐसे काफी होटल हैं, जहां शादियां अच्छे से हो सकती है और डेस्टिनेशन वेडिंग का आजकल काफी प्रचलन है. इसको देखते हुए निगम भी अपने होटलों को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में प्रमोट करने के लिए योजना तैयार कर रहा है, जहां निगम लोगों के लिए शादियों का पूरा इंतजाम करेगा. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से 8 ऐसे होटल चिन्हित किए है.
बता दें कि कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसाल होटल कारोबारी झेल रहे हैं. पर्यटन निगम के भी प्रदेश में 53 के करीब होटल है, जोकि कोरोना काल मे घाटे में चल रहे हैं और वहीं अब निगम घाटे से उभारने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए प्लान तैयार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: चुनावी वादा बनकर रह गया सिकरी धार सीमेंट प्लांट, रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रुख कर रहे चंबा के युवा