शिमला:हिमाचल प्रदेश में आई आपदा और भारी बारिश की वजह से प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सड़कें बंद होने हिमाचल की गतिविधियों पर मानों ब्रेक सा लग गया है. वहीं, जिस हिमाचल की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में होती थी. वहां पर्यटन उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है. पिछले दो माह से पर्यटन उद्योग में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और हिमाचल के लोग पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश-विदेश के पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत वादियां, पहाड़ और झरने हर व्यक्ति को लुभाते हैं. इस बार मानसून के मौसम में भारी बारिश और जगह-जगह पर लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हुई है, लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से अब लगभग सभी सड़कों को खोल दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश अब यहां आने वाले यात्रियों और लोगों के लिए बिल्कुल सेफ है.