हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - PM Modi Birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आपके कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत विश्वभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खास अंदाज में बधाई दी. कंगना रनौत ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि देश आपको बहुत चाहता है.

himachal-top-news-today-till-1PM
फोटो.

By

Published : Sep 17, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 4:45 PM IST

PM Modi Birthday: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी को खास अंदाज में दी बधाई

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खास अंदाज में बधाई दी. कंगना रनौत ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि देश आपको बहुत चाहता है.

PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आपके कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत विश्वभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

TET पास करने वाले पूर्व सैनिकों के कोटे से TGT अध्यापकों के भरे जाएंगे 89 पद

अनुबंध आधार पर नियुक्ति के लिए 28 सितंबर से उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार होंगे. शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के तहत प्रशिक्षित कला अध्यापकों के 89 पद भरे जाएंगे.

हिमाचल में कोरोना से 91वीं मौत, 66 साल की महिला ने IGMC में तोड़ा दम

बुधवार देर रात बिलासपुर के बरमाणा की 66 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. महिला आईजीएमसी के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थी.

सिरमौर में कोरोना पर नहीं लग रही ब्रेक, 24 घंटे में 70 मामलों के साथ एक्टिव केस 400 के पार

सिरमौर जिला में पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के मामलों पर ब्रेक नहीं लग पा रही है. जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि प्रतिदिन 2 से 4 दर्जन के करीब मामले सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 400 को पार कर चुका है.

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 460 नए मामले

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते एक हफ्ते से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,146 कोरोना केस एक्टिव हैं.

रामपुर में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ

रामपुर उपमंडल में लोगों में कोरोना का डर नहीं है. बेपरवाह होकर लोग बाजार में घूम रहे हैं. तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि जागरूकता से ही लोग कोरोना से लड़ सकते हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

अटल टनल के उद्घाटन की तैयारी पूरी

बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) विशेष सेवा मेडल प्राप्त अनिल कुमार ने कहा कि अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. बीआरओ के अधिकारी, स्ट्रबेग एफकॉन कंपनी सहित समेक कंपनी के अधिकारी दिन रात टनल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

चंबा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 28 हजार 789 महिलाएं लाभान्वित: डीसी

चंबा डीसी विवेक भाटिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई. उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अगस्त माह तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नखद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है.

हिमाचल में 19 सिंतबर तक रहेगा मौसम खराब

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा, जबकि कम तापमान लाहौल स्पीति और किन्नौर में रहेगा. राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 26.0 °c और न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details